हैदराबाद और टोंक में हुये रेप व मर्डर के विरोध में किया प्रदर्शन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में  छात्रो के नेतृत्व में  हैदराबाद में हुये 26 वर्षिय महिला डॉ व टोंक में 6 वर्षिय बालिका के साथ बलात्कार व रेप मर्डर पर आरोपियों को जल्द से जल्द बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग, और किया प्रदर्शन।
सभी छात्रों ने महाविद्यालय में रैली निकालकर व विरोध प्रर्दशन किया ,छात्र नेता आसु राम डूकिया , लक्मन सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।https://youtu.be/tQp_xhE8wtc