महाराजा अग्रसेन महिला समिति ने किये सेवा कार्य

महाराजा अग्रसेन महिला समिति द्वारा "जीजामाता माध्यमिक विद्यालय" गजमन गली,कडक्का चौक में विनिता अग्रवाल के सहयोग से 50 विद्यार्थियों को  फल व स्वेटर वितरित किये गए।स्वेटर पाकर बच्चे बहुत ही खुश दिखे। इस अवसर पर संरक्षक अंजू पंसारी व मीनू मित्तल ने बताया कि आने वाले समय में भी इसी तरह अन्य स्कूलों में भी जरूरत मंद वस्तु की मदद की जायेगी। सचिव दीपिका श्रीया ने कहा कि इस तरह की सहायता करने से आत्म संतोष मिलता है। इस अवसर पर स्मिता हटुका,सोनल अग्रवाल,हंसा अग्रवाल,माला गुप्ता,खुशबू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।